पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा के युवा नेता शिवभूषण चौबे के साथ मारपीट की घटना सामने आई। घटना रविवार रात सक्सेना चौक की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, शिवभूषण चौबे जुलूस के दौरान अपने घर लौट रहे थे, तभी जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ ने पहले नेता को रोककर गाली-गलौज की और विवाद बढ़ने पर हाथापाई शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भाजपा नेता को भीड़ से सुरक्षित निकाला। पुलिस ने शिवभूषण चौबे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है, वहीं प्रशासन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है।