नौतनवा तहसील के ग्राम सभा अमहवा में सड़क किनारे नाली नहीं बनने से बरसात में जलभराव
स्कूली बच्चे और राहगीर परेशान, ग्राम प्रधान बोले- शिकायतों के बाद भी प्रशासन मौन
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
नौतनवा/महराजगंज। नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभा अमहवा के ग्रामीण इस वक्त सड़क पर भरे पानी और कीचड़ से बेहाल हैं। गांव की मुख्य सड़कों पर नाली निर्माण नहीं होने के कारण हल्की बरसात में भी सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं। इससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को रोजाना आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के दिनों में सड़क पर भरा गंदा पानी और कीचड़ स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। कई बार बच्चे फिसल कर गिर चुके हैं, जिससे चोट लगने की घटनाएं सामने आई हैं। जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का खतरा मंडरा रहा है।
ग्राम प्रधान अमहवा मुफ्ती अख्तर रज़ा ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कई बार ब्लॉक और तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, मगर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि बरसात में सड़कें डूब जाने से गांव का संपर्क मार्ग भी प्रभावित हो जाता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द उचित नाली निर्माण नहीं कराया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है। स्कूली बच्चों को गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे अभिभावक भी चिंतित हैं।
ग्राम सभा अमहवा के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाली निर्माण कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और गांव के बच्चे सुरक्षित स्कूल जा सकें।