मुख्य प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान बरामद हुआ नेपाली मुद्रा
भारतीय नंबर की मोटरसायकिल पर सवार थे दोनों नेपाली युवक
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज I
भारत नेपाल की सीमा ठूठीबारी में दो युवको को सघन चेकिंग क्रम के दौरान एसएसबी जवानों ने बैग में छुपाकर रखी गई 30 लाख नेपाली मुद्रा के साथ दो नेपाली युवको को गिरफ्तार कर ठूठीबारी स्थल सीमा शुल्क चौकी के सुपूर्द कर दिया I
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के ठूठीबारी में तैनात 22वीं बटालियन के एसएसबी जवानों 30 लाख रुपए नेपाली मुद्रा बरामद की है। बताया जा रहा है कि मुख्य प्रवेश द्वार के चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तीस लाख रुपए की नेपाली मुद्रा बरामद हुई। पकड़े गए दोनों नेपाली नागरिक हैं। पूछताछ के बाद कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। ठूठीबारी में तैनात 22वीं बटालियन एसएसबी जवानों को बीती रात यह सफलता मिली। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मुख्य प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान एक भारतीय बाइक टीवीएस अपाचे यूपी 56 एजे 7398 पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जा रहे थे। उन्हें रोककर एसएसबी द्वारा तलाशी ली गई तो बैग में छुपाकर रखे गए तीस लाख रुपए नेपाली करेंसी मिला, जिसमें एक एक हजार के पंद्रह सौ पचास नोट और पांच सौ की उन्तीस सौ नोटों की नेपाली मुद्रा बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम महेंद्र कुर्मी पुत्र मगरू कुर्मी और संदीप हरिजन पुत्र बेचन हरिजन निवासी रामग्राम 13 नवलपरासी राष्ट्र नेपाल बताया है। एसएसबी द्वारा बार्डर पर नेपाली मुद्रा के साथ पकड़े गए एक बाइक व दो मोबाइल फोन के साथ दोनों अभियुक्तों को रुपए समेत स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम) के सुपुर्द कर दिया है।
Breaking News:
- ठूठीबारी के विभिन्न मंदिरों में हरिकीर्तन के लिए समाजसेवियों ने किए लाउडस्पीकर दान, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
- श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ श्रावण मेला : मिनी बाबा धाम पंचमुखी इटहिया में उमड़ा भक्तों का सैलाब
- खेती के सीजन में खाद की किल्लत, साधन सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
- नेपाल में भारी बारिश से ठूठीबारी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, चंदन और झरही नदियां उफान पर
- अमहवा गांव में जलमग्न सड़कों से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
- महराजगंज: बागापार में कपड़े की दुकान से 18 हजार की चोरी, व्यापारी गश्त बढ़ाने की मांग पर अड़े
- निचलौल CHC में नवजात की मौत पर हंगामा, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने पर CMO ने मांगा स्पष्टीकरण
- नहर में डूबे 60 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारी, SDRF टीम बुलाई गई