नेपाल नवलपरासी में मोहर्रम के अवसर पर हथीबनवा, महेशपुर सरावल और भुजहवा में बना विशाल ताजिया
नेपाल के पूर्व गृह राज्य मंत्री देवेन्द्रराज कंडेल ने किया उद्घाटन 
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, नेपाल (नवलपरासी)
नेपाल के नवलपरासी जिले के हथीबनवा, महेशपुर सरावल और भुजहवा में मोहर्रम पर्व के अवसर पर विशेष ताजियों का निर्माण हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के आपसी सहयोग से किया गया, जिससे भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। नेपाल के पूर्व गृह राज्य मंत्री और नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य देवेन्द्रराज कंडेल ने फीता काटकर इस आयोजन का उद्घाटन किया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। खासकर महेशपुर में हलीम अलीम मंसूरी समिति द्वारा अजमेर शरीफ की गुफा की तर्ज पर तैयार किया गया आकर्षक ताजिया आस्था का केंद्र बना हुआ है, जिसे कारीगर अरमान अली ने 1100 बांस, दो कुंतल काटी और एक लाख रुपये के विशेष पेपर से साढ़े चार लाख की लागत में महीनों की मेहनत से तैयार किया है। समिति के सदस्यों गोलू राइन, रज्जफ मंसूरी, सोनू राइन, लालू मंसूरी और जाकिर अली अंसारी ने इसे साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भीड़ को नियंत्रित रखने और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नेपाली पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।