विवाहिता की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने किया रेफ़र
न्यूज़ डेस्क पनियरा…(एडिटर अरुण वर्मा )
पनियरा/महराजगंज |
पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता महिला व उसके प्रेमी को तब भारी पड़ गया जब उसका पति दोनों को रंगे हांथ पकड लिया | अपनी पत्नी को गांव के ही युवक से बात करते देख पति तिलमिला उठा और घर में रखे लाठी से दोनों को पीटने लगा। प्रेमी युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गया | वही पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने घर में रखे जहरीला पदार्थ को खा ली। घर के अंदर हो रहे शोर शराबे के बीच किसी ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दे दी | जिसपर मौके पर पुलिस पंहुच महिला को इलाज के लिए पनियरा पीएचसी भेजी। जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मामला शुक्रवार की रात का है। पनियरा क्षेत्र के एक गांव में पति घर से बाहर गया था। मौका देख पत्नी का प्रेमी घर में घुस आया। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे, उसी समय महिला का पति भी आ गया। घर में अकेले गांव के युवक से बात करता देख पति नाराज हो गया। लाठी से पत्नी व उसके प्रेमी को पीटने लगा। मौका पाकर प्रेमी फरार हो गया। इस घटना के बाद पत्नी घर में रखे जहरीले पदार्थ खा ली। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को इलाज के लिए पनियरा पीएचसी भेजा। बताया जा रहा है कि एक माह पहले भी महिला ने जहरीला पदार्थ खाया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद उसकी जान बची थी। इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर भेजे गए थे। महिला इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर है। प्रकरण में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News:
- श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ श्रावण मेला : मिनी बाबा धाम पंचमुखी इटहिया में उमड़ा भक्तों का सैलाब
- खेती के सीजन में खाद की किल्लत, साधन सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
- नेपाल में भारी बारिश से ठूठीबारी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, चंदन और झरही नदियां उफान पर
- अमहवा गांव में जलमग्न सड़कों से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
- महराजगंज: बागापार में कपड़े की दुकान से 18 हजार की चोरी, व्यापारी गश्त बढ़ाने की मांग पर अड़े
- निचलौल CHC में नवजात की मौत पर हंगामा, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने पर CMO ने मांगा स्पष्टीकरण
- नहर में डूबे 60 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारी, SDRF टीम बुलाई गई
- ठूठीबारी-नौतनवा रोड: तेज रफ्तार सरकारी बस की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल