107 वीं विशेष नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन
न्यूज़ डेस्क इंडो नेपाल बार्डर…
वाल्मीकिनगर/त्रिवेणी |
भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में गुरुवार की शाम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के अवसर पर नमामि गंगे पर केंद्रित नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत 22 सितंबर की शाम 107 वीं विशेष नारायणी गंडकी महाआरती की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ,विशिष्ट अतिथि बगहा विधायक श्री राम सिंह, स्वरांजलि सेवा संस्थान के एमडी संगीत आनंद, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी ओमनिधि वत्स, कार्यक्रम प्रभारी धीरज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला, जिला मंत्री रितु जैसवाल, जिला संयोजक दीपू तिवारी, आचार्य पंडित उदयभानु चतुर्वेदी, भाजयुमो के अध्यक्ष रानू मिश्रा, गोविंद जायसवाल , नगर अध्यक्ष विजय साहू, कोषाध्यक्ष शिवचंद्र शर्मा, एवम् कामेश्वर श्रीवास्तव, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
आगत मुख्य अतिथियों को समाजसेवी संगीत आनंद ने फूलों की माला और अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया। बगहा विधायक श्री राम सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को हम सभी विश्वकर्मा जयंती मनाते हैं और धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं । जो संसार के सबसे बड़े शिल्पकार थे। और इसी 17 सितंबर को देश को नए रूप में गढ़नेवाले आधुनिक शिल्पकार, विकसित भारत के निर्माता नरेंद्र मोदी जी का भी जन्म दिवस है। राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने भाजपा सरकार की शानदार उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि नगर एलसीएस( भंसार) जल्द ही खुलेगा । सारी कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। वाल्मीकि नगर भंसार खुलने से व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। दोनों देशों से सामान का आयात निर्यात हो सकेग। रोजगार के अवसर भी मिलेंगे ।
उन्होंने कहा कि गंगा से भी ज्यादा नारायणी गंडकी महाआरती का महत्व है। क्योंकि इसमें विष्णु भगवान अभी भी साक्षात शालिग्राम के रूप में पाए जाते हैं। दूधिया रोशनी में 107 वीं विशेष नारायणी गंडकी महा आरती की गई। अच्छी व्यवस्था के लिए कार्यक्रम प्रभारी धीरज मिश्रा को सांसद ने अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया। भारत नेपाल सीमा पर नारायणी गंडकी महाआरती द्वारा वाल्मीकि नगर को पर्यटन के मानचित्र पर लाने हेतु,तथा विगत 10 वर्षों से लावारिस दिव्यांग जनों को भोजन देने हेतु संस्था के एमडी और समाजसेवी संगीत आनंद सम्मानित किए गए। मंच संचालन मनोज सिंह ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के ओम निधि वत्स ने किया।
Breaking News:
- ठूठीबारी के विभिन्न मंदिरों में हरिकीर्तन के लिए समाजसेवियों ने किए लाउडस्पीकर दान, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
- श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ श्रावण मेला : मिनी बाबा धाम पंचमुखी इटहिया में उमड़ा भक्तों का सैलाब
- खेती के सीजन में खाद की किल्लत, साधन सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
- नेपाल में भारी बारिश से ठूठीबारी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, चंदन और झरही नदियां उफान पर
- अमहवा गांव में जलमग्न सड़कों से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
- महराजगंज: बागापार में कपड़े की दुकान से 18 हजार की चोरी, व्यापारी गश्त बढ़ाने की मांग पर अड़े
- निचलौल CHC में नवजात की मौत पर हंगामा, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने पर CMO ने मांगा स्पष्टीकरण
- नहर में डूबे 60 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारी, SDRF टीम बुलाई गई