न्यूज डेस्क ठूठीबारी….(धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी ठूठीबारी के तत्वावधान में गुरुवार की सुबह विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सड़कहवा में अध्ययनरत छात्रों में स्टेशनरी कीट वितरित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर पर होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी ठूठीबारी के तत्वावधान में ग्राम सभा ठूठीबारी के प्राथमिक विद्यालय सड़कहवा में अध्ययनरत 96 बच्चो को कापी, पेंसिल, रबड़ कटर वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सदस्य ओमकार वर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है। खुशियां बांटने से ही खुशियां घर आती हैं। ऐसे में समाजसेवियों को जरूरतमंद बालकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर हेड मा. ज्योत्सना गुप्ता, सहायक अध्यापक सुदर्शन वर्मा, शिक्षामित्र गीता गुप्ता, आंगनवाड़ी मुन्नी,चंदा, संस्था अध्यक्ष आशुतोष रौनियार, कोषाध्यक्ष सन्नी सिंह, मीडिया प्रभारी संदीप निगम, सदस्य ओमकार वर्मा, आदित्य पटवा व अमित निगम मौजूद रहे।