श्रावण मास की शुरुआत : श्रद्धा और उत्साह का संगम
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में स्थित पंचमुखी इटहिया धाम को मिनी बाबा धाम के नाम से जाना जाता है। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नेपाल समेत गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बस्ती जैसे आस-पास के जनपदों से हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त
मेले में सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। मेला परिसर के हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
-
28 CCTV कैमरे संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं।
-
2 थाना प्रभारी, 20 एसआई, 4 महिला एसआई, 35 हेड कांस्टेबल, 85 कांस्टेबल और 20 महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई है।
-
इसके अलावा 1 प्लाटून PAC भी तैनात है।
-
सावन के प्रत्येक सोमवार को विशेष सुरक्षा रहेगी जिसमें 9 थाना प्रभारी और 150 अतिरिक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।
यातायात प्रबंधन : अलग-अलग रूट तय
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं ताकि यातायात बाधित न हो।
-
गड़ौड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों को लमुहा पोखरी पर रोका जाएगा।
-
झूलनीपुर मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
SDM नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए झूले, स्वच्छता और सजावट की विशेष व्यवस्था की गई है।
-
मेला परिसर की नियमित सफाई के लिए कर्मचारी तैनात हैं।
-
मंदिर को सजाया गया है और पर्याप्त रोशनी का प्रबंध किया गया है।
-
व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए लेखपालों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।
सावन मास के दौरान मिनी बाबा धाम पंचमुखी इटहिया धाम में हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा, सुविधा और यातायात प्रबंधन में कोई कोताही नहीं बरती है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के शिवभक्ति कर सकें।