ठूठीबारी में भक्ति का उत्सव: श्याम महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। खाटू श्याम के प्रति श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत ठूठीबारी कस्बा शनिवार को श्याम महोत्सव के दौरान भक्ति रस में सराबोर नजर आया। श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे प्रसिद्ध भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने अपनी मनमोहक आवाज़ में प्रस्तुत किया। इसके बाद दीपिका मिश्रा और भजन गायक कुमार आदर्श ने ‘हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है’ और ‘मुझे अगर तेरा सहारा न मिलता खाटू श्याम’ जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन स्थल को खाटू श्याम की आकर्षक झांकी से भव्य रूप से सजाया गया था, जो दर्शकों के लिए आस्था और आंतरिक शांति का केंद्र बन गया।
सुबह राधा कृष्ण मंदिर से निकली भव्य निशान शोभा यात्रा में फूलों से सजे रथ पर श्याम बाबा की प्रतिमा को विधिवत विराजमान किया गया, जो कोतवाली रोड, चने चौराहा, बस स्टैंड तिराहा होते हुए नौतनवा रोड स्थित मैरेज हॉल तक पहुँची। यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु निशान लेकर कतारबद्ध चलते रहे और “जय श्री श्याम” के जयकारों से पूरा कस्बा भक्तिमय वातावरण में डूब गया। शोभायात्रा के दौरान समाजसेवियों और नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का सशक्त उदाहरण रहा, बल्कि समाज को जोड़ने वाला सांस्कृतिक समागम भी सिद्ध हुआ। संगीत, श्रद्धा और सेवा की त्रिवेणी में रंगा ठूठीबारी कस्बा इस अवसर पर श्याम बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिया।