न्यूज डेस्क ठूठीबारी…(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा ईटहियां मंदिर के समीप चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि करीब एक बजे ग्राम सभा ईटहियां टोला डुमरी निवासी 35 वर्षीय अत्रवास प्रजापति की मोबाइल की दुकान पंचमुखी शिव मंदिर ईटहियां परिसर में है।रोजाना की तरह अपने निज आवास डुमरी से खाना खा कर ईटहियां आकर मोबाइल की दुकान के बाहर चारपाई बिछाकर सो गया इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया ।घायल अवस्था में अत्रवास ने शोर मचाया जिस पर लोगों की भीड़ जुट गई। और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं किसी ने घटना की सूचना ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को दिया। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया की उपरोक्त मामले में विधिक कार्यवाही किया जा रहा है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।