आग लगाने से कार्यालय में रखे सामान व जरूरी दस्तावेज जल कर हो गए राख
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(एडिटर अरुण वर्मा)
निचलौल/महराजगंज।
महराजगंज जनपद के निचलौल स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय दिन सोमवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगाने के कारण विभाग के कार्यालय में रखे सामान व जरूरी दस्तावेज जल कर राख हो गए हैं। आग लगने के बाद विभाग के जिम्मेदारो में हड़कंप मच गया। विभाग के जिम्मेदार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बता रहे है।
विद्युत उपखंड अधिकारी निचलौल प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार को भी विभाग का कार्य निपटा देर शाम को कार्यालय में ताला लगा कर्मचारी घर चले गये। देर रात आस पास के लोगों ने विभाग के कार्यालय से अचानक धुंआ उठते हुए देखा। जिसकी जानकारी उन लोगो ने फोन कर कर्मचारियों को दी। जब तक मौके पर पहुंच विभाग के जिम्मेदार और अग्निशमन के कर्मचारी कुछ कर पाते। तब तक कार्यालय में रखे सामान और दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे। घंटो मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया।हादसे के दौरान विभाग के कार्यालय से भयावह लपटों को देख आस पास के लोग घंटो सहमें रहे। इन्होंने बताया कि कमरे में रखा गया वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के सभी रजिस्टर एवं पत्रावली, बिल रिवीजन रजिस्टर और उससे संबंधित कागजात, पीडी रजिस्टर, न्यू कनेक्शन के कागज तथा लोड रजिस्टर के कागज सहित कई अन्य जरूरी कागज जल चुके हैं। कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। इसकी जानकारी मिलने पर अधिशासी अभियंता विपिन कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
Breaking News:
- भिटौली में सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
- ठूठीबारी आयुर्वेद चिकित्सालय में अव्यवस्था चरम पर: योग प्रशिक्षक गायब, दवाओं का टोटा
- भारत-नेपाल सीमा पर बरामद हुई संदिग्ध दवाओं की खेप, तस्करी की आशंका
- ठूठीबारी के विभिन्न मंदिरों में हरिकीर्तन के लिए समाजसेवियों ने किए लाउडस्पीकर दान, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
- श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ श्रावण मेला : मिनी बाबा धाम पंचमुखी इटहिया में उमड़ा भक्तों का सैलाब
- खेती के सीजन में खाद की किल्लत, साधन सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
- नेपाल में भारी बारिश से ठूठीबारी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, चंदन और झरही नदियां उफान पर
- अमहवा गांव में जलमग्न सड़कों से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें