न्यूज डेस्क नेपाल
– अलग अलग स्थानों से भारी मात्रा में चावल व चीनी बरामद
मित्र राष्ट्र नेपाल मे अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा मे अवैध रूप से कस्टम शुल्क बिना अदा किए भारत से लाए गए चावल और चीनी लदे दो ट्रक को मुखबिर की सूचना पर रूपनदेही सशस्त्र प्रहरी बल ने बरामद किया है। एक ट्रक में 100 बोरा चावल लदा था तो दूसरे ट्रक में 638 बोरा चीनी लदा हुआ था।
इस बाबत सशस्त्र पुलिस उपाधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि ट्रक समेत बरामद सामान की कीमत मार्केट में एक करोड़ 38 लाख, 500 रुपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लुंबनी सांस्कृतिक नगर पालिका वार्ड नंबर 11 मासीना हुलाकी मार्ग से पश्चिम की ओर जा रहे ट्रक को संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसमें भारतीय चीनी मिली।
ट्रक चालक विनोद थापा, मांडवी ग्रामीण नगर पालिका 3 नयागी, प्युथन को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए राजस्व कार्यालय बुटवल भेजा गया है। ट्रक में 638 बोरा चीनी लदा हुआ था । इसी क्रम में भैरहवा जा रहे ट्रक की तलाशी के दौरान 100 बोरा चावल बरामद हुआ। मौके की नजाकत देख ट्रक चालक भाग निकला।