– ग्रामीणों ने शक के आधार पर युवकों को दबोच किया पुलिस के हवाले
– कोल्हुई थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव का मामला
महाराजगंज | महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव के करीब सिवान में शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव देख हडकंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि इस महिला के शव को कुछ लोग गुरुवार की रात में ही बाइक से लेकर कहीं जा रहे थे। दो बाइकों में से एक बाइक सवार के युवकों को लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ लिया.. तो महिला के शव को लेकर जा रहे बाइक सवार उसे कुछ आगे जाकर महिला को खेत में फेंककर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह राहगीरों ने महिला का शव खेत में देख शोर मचाना शुरू कर दिया । जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकडे गए युवक को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ ले गए जहा उससे पूछताछ की जा रही है। ऐसी चर्चा है कि पकड़े गए लोग नौतनवा क्षेत्र के कजरी गांव के हैं। दो बाइकों पर रात को ये कहीं जा रहे थे। इसी दौरान लक्ष्मीपुर के लोगों ने संदेह के आधार पर पीछे वाली बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुबह जब महिला की लाश खेत में मिली तो पकड़े गए युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए एक युवक का कहना है कि महिला ने आत्महत्या कर ली थी।