– तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं थम रही सीमावर्ती क्षेत्र से नशीली दवाओं का कारोबार
ठूठीबारी/महाराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के धर्मौली स्थित काली मंदिर के समीप नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी जेपी सिंह यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एसआई अजय कुमार मय हमराही हेड का. विक्रम बहादुर सिंह व कां. सुनील कुमार ने मंगलवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के धर्मौली काली मंदिर के समीप सहबान निवासी धर्मौली थाना ठूठीबारी को अवैध नशीली 168 स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।