त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय बाजार और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम और श्रावण मास के त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार शाम को थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे में पैदल गश्त कर बाजार, प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गश्त के दौरान उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और होमगार्ड भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।