तालाब में नहाने गए चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र के समधन इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। डीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
मृत बच्चों की जानकारी
गर्दाबाद मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय शादाब पुत्र सुहैल, 11 वर्षीय हसन पुत्र तनवीर, 10 वर्षीय जुनैद पुत्र मुस्तबीन और 12 वर्षीय अब्दुल्ला पुत्र सलीम तालाब के पास खेलने गए थे। खेलते-खेलते अचानक चारों बच्चे तालाब में डूब गए और किसी को इसका पता नहीं चला।
तालाब के बाहर बच्चों के कपड़े पड़े देखकर लोगों को शक हुआ और फिर गांव में हल्ला मच गया। तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई और रेस्क्यू कर बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया।
जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिजनों को आपदा राहत राशि मुहैया कराई जाएगी। एसपी अमित कुमार ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दुख प्रकट किया।