घूस लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, हमीरपुर/उत्तर प्रदेश
हमीरपुर/उत्तर प्रदेश : यूपी के हमीरपुर जिले में चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक को घूसखोरी के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इनका घूस लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि हमीरपुर में तैनात चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी और कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। सहायक चकबंदी अधिकारी खालिद अंजुम द्वारा मामले की जांच कराई गई और दोनों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हमीरपुर को सौंपे गए रिपोर्ट के बाद, दोनों को निलंबित कर दिया गया और विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की गई। चकबंदी आयुक्त ने दोनों को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से संबद्ध करते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
चकबंदी अधिकारी विमल कुमार और जेके पुष्कर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अपर चकबंदी आयुक्त अनुराग पटेल ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।