– महिला को गांव के बाहर ही छोड़कर कथित डॉक्टर हो गया था फरार
– निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की चली गई थी जान
महराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में कथित डॉक्टर पुरैना की रहने वाली कुसुम का ऑपरेशन किया था। वही ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है। एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद टीम के साथ सियरहीभार अस्पताल पर पहुंचे। जांच के बाद संचालक पर केस दर्ज कराने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। वहीं, पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में बृहस्पतिवार को कथित डॉक्टर ने अपने निजी अस्पताल में पुरैना की रहने वाली कुसुम का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई तो गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की बात कह कर उन्हें अपनी गाड़ी से ले जाने लगा। महिला को गांव के बाहर ही छोड़कर कथित डॉक्टर फरार हो गया। इसके बाद महिला के परिवार के लोगों ने हरपुर तिवारी के सियरहीभार रोड पर स्थित हॉस्पिटल पर जाकर जमकर हंगामा किया। परतावल सीएचसी अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। इस संबंध में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि अस्पताल संचालक अभिनव यादव निवासी सिरसियां के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।