– रुपन्देही नेपाल में आयोजित कार्यक्रम में भारत का जताया आभार
नेपाल ( रुपन्देही ) | नेपाल के गृह मंत्री बालकृष्ण ने शनिवार को रुपन्देही में आयोजित कार्यक्रम में भारत का आभार प्रकट किया। कहा कि नेपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और ढांचागत विकास में भारत के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता। बालकृष्ण ने शनिवार को श्रीराम नरेश यादव मॉडल सेकेंडरी स्कूल रोहिणी ग्रामीण नगर पालिका-3 स्वामीनगर, ढाकढ़ाई रुपन्देही द्वारा निर्मित दो मंजिला भवन एवं प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेपाल के विकास में भारत ने अहम भूमिका निभाई है। दोनों देशों के बीच मधुर संबंध हैं। नेपाल और भारत की भाषा, वेश-भूषा, संस्कृति और त्योहार एक जैसे है। नेपाल के संविधान ने नेपाली लोगों को सत्ता के केंद्र में रखा गया है। हमें नेपाली लोगों को मजबूत और सक्षम बनाकर आगे बढ़ना है। नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि नेपाली और भारतीय लोगों के बीच अच्छे संबंध हैं। नेपाल में रहने से कुछ अलग नहीं लगता है। कार्यक्रम में पूर्व जल और स्वच्छता राज्य मंत्री अब्दुल रज्जाक, जिला समन्वय समिति रुपन्देही के प्रमुख उमाकांत चापई, आरपीपी के वरिष्ठ नेता दीपक बोहरा, आरपीपी की केंद्रीय सदस्य स्वाति थापा, आदि मौजूद रहे।