जन-औषधि केंद्र से लोगों को सस्ते दर पर दवाएं मिलेंगी: पंकज चौधरी
महाराजगंज। बृहस्पतिवार के दिन जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उद्घाटन किया। पंकज चौधरी ने कहा कि जन-औषधि केंद्र से लोगों को सस्ते दर पर दवाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ी सौगात है। जन औषधि केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक रियायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। जन औषधि केंद्र से जनपद के नागरिकों को लाभ होगा।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार पहले दिन से गरीबों के लिए कार्य कर रही है और जन औषधि केंद्र इसी कड़ी में एक और प्रयास है। विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जन औषधि केंद्र महाराजगंज जैसे जनपद के लिए बड़ा तोहफा है। अब जन औषधि केंद्र से लोगों को महंगी दवाएं भी सस्ती दर पर उपलब्ध होंगी और लोग अपने प्रियजनों का बेहतर इलाज करा सकेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी नीना वर्मा ने कहा कि जन औषधि केंद्र के खुलने से जनपद के लोगों को कुछ महत्वपूर्ण दवाएं काफी कम कीमत पर उपलब्ध होंगी, जिससे चिकित्सा पर लोगों के खर्च में कमी आएगी।