– प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 24 शिक्षकों व बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 50 को मिलेगा सम्मान
महाराजगंज से आशुतोष की रिपोर्ट
महराजगंज। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के तमाम शिक्षको को सम्मानित किया जायेगा | जिसकी तैयारी में बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जुटा हुआ है। बेसिक की तरफ से जहां परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में बेहतर कार्य करने वाले दो खंड शिक्षा अधिकारियों समेत कुल 50 शिक्षकों व कर्मियों को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया जाएगा। वहीं, डायट में भी जिले भर से चयनित किए गए 24 शिक्षकों को सम्मान मिलेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से इन्हें किया जायेगा सम्मानित
खंड शिक्षा अधिकारी- गरिमा यादव व अगनित कुमार
शिक्षक- प्रभुनाथ गुप्ता, रेनू यादव, अरविंद विश्वकर्मा, रंजीता मद्धेशिया, सुनील शर्मा, प्रियंका यादव, रामेश्वर मौर्य, अंजली अग्रहरी, हीरा रतन, वंदना सविता, कहकसा फारुख, अजय श्रीवास्तव, अवधेश प्रसाद, पूनम सिंह, अरविंद गौड़, आशालता, हरिलाल यादव, सपना सिंह, वंदना सिंह, मुकेश कुमार, शिखा गुप्ता, कोमल यादव, अजय प्रताप सिंह व मनोज यादव।
अनुदेशक- बैजनाथ गुप्ता, चंद्रकला सिंह, वंदना विश्वकर्मा, निधि श्रीवास्तव व शकीला खातून
वार्डेन- चंद्रप्रभा व पूनम सिंह, पूर्णकालिक शिक्षिका- पुष्पा शुक्ला, सीमा राय व संख्या राय, शिक्षामित्र- संतोष कुमार, पूनम पांडेय, सुनीता कुशवाहा, करुज्जमा व हेमलता पांडेय ,अंशकालिक शिक्षक- जीवन प्रकाश मिश्र व योगेश सिंह
इनके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो लिपिक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
डायट में इन शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
शिक्षक- सतीश कुमार गुप्त, विमलेश, किरन त्रिपाठी, अशोक कुमार गुप्त, सुशील प्रसाद शाही, नेहा पांडेय, श्रीराम कृष्ण पासवान, अल्का मिश्रा, सुप्रिया सिंह, सुनील, विनय कुमार, आशुतोष मिश्रा, पूजा कुशवाहा, रामनयन, कोमल, शक्तिशरण पाठक, मोहम्मद वासिम, कविता पवार, पुष्पलता पटेल, सरिता मौर्या, अशोक कुमार, ओमवीर, प्रीति यादव व पूजा यादव ।
इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह व उप शिक्षा निदेशक डायट अभिजीत सिंह ने दी..