– श्री गणेश उत्सव को धूमधाम से मनाया गया
– श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की
महाराजगंज | जनपद के विभिन्न हिस्सों में श्री गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसके क्रम वीरबहादुर नगर मोहल्ले के अलावा घरों में भी भगवान गणेश की मनोरम झांकी सजायी गई है। वही शहर में जिला परिषद मार्केट में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इसी क्रम में श्यामदेउरवां में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणेश की पूजा की। आचार्य पं. ध्यान चंद द्विवेदी ने पूजन-अर्चन के साथ भगवान गणेश की आरती संपन्न कराया। गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। श्यामदेउरवां में प्रत्येक वर्ष पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। दो वर्ष कोरोना के कारण सार्वजनिक रूप से गणपति पूजन पर रोक रहा। इस वजह से श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा अर्चना की। इस वर्ष कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद लोगों में गणेश पूजा महोत्सव को लेकर उत्साह दिखा। शिव मंदिर प्रांगण में विघ्नहर्ता गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई और पूजा अर्चना की शुरूआत हुई। आयोजन समिति के सदस्य राहुल जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक दिन प्रात: 07 बजे पूजन प्रारंभ हो जाता है। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक तथा रात 08 बजे से 12 बजे तक मानस वक्ता राजनन्दन स्वामी क ी ओर से प्रवचन किया जाता है। तीन सितंबर को दिन में कन्या पूजन व रात्रि में झांकी के साथ भगवती जागरण का आयोजन होगा। इस दौरान राज अग्रवाल, अमन, आदित्य, अर्जून, सोनू, मनीष चौधरी, धीरज चौधरी, अजय सिंह,आदि उपस्थित रहे।