-
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर दुर्ग एक्सप्रेस को किया रवाना
-
शनिवार को पहली बार लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18206 दुर्ग एक्सप्रेस का हुआ ठहराव
महाराजगंज। कोरोना काल के दौरान स्थगित हुई देश की तमाम ट्रेनों के क्रम में नौतनवा से चलकर अपने गंतव्य तक जाने वाली गाड़ी संख्या 18206 दुर्ग एक्सप्रेस की शुरुआत तो कर दी गई थी पर उसका ठहराव लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रहा था जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी से इसके ठहराव को लेकर मांग की थी | क्षेत्रीय जनता की मांग को पूरा करते हुए दिन शनिवार को पहली बार लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18206 दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव हुआ। यह ट्रेन लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.23 पर पहुंची। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर दुर्ग एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान एडीआरएम संजय यादव, विनीत कुमार, राजन कुमार भारती, राजेंद्र सिंह, श्याम विहारी, तेज प्रताप मल्ल आदि मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ
सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर सोमवार से बापूधाम एक्सप्रेस का ठहराव होगा। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बापू धाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मडुआडीह से मुजफ्फरपुर बिहार को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सोमवार से सिसवा रेलवे स्टेशन पर नियमित होगा। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार गौड़ ने दी।