– नेपाल से भारत आने के दौरान जांच में एसएसबी जवानों ने एक युवक के पास से बरामद की चांदी
– 1 किलो 74 ग्राम चांदी बरामद
महाराजगंज। भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर जाँच के क्रम में एक युवक के पास से एस एस बी जवानों द्वारा चांदी बरामद की गई है | जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवां को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल की सोनौली सीमा गेट पर नेपाल से भारत आने के दौरान जांच में एसएसबी जवानों ने एक युवक के पास से चांदी बरामद की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसबी इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर स्क्रीनिंग के दौरान राजकुमार निवासी ग्राम गोवा रोड मनाली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के पास से चांदी की प्लेट, बड़ी अंगूठी, छोटी अंगूठी, छोटा डंठल गोमेद के रूप में कुल 1 किलो 74 ग्राम चांदी मिली। पूछताछ में राजकुमार ने बताया वह काठमांडू से खरीद कर चांदी हिमाचल प्रदेश अपने घर ले जा रहा था। अग्रिम कार्रवाई के लिए एसएसबी द्वारा उसे कस्टम कार्यालय नौतनवां को सौंप दिया गया है।