– गोताखोरों की मदद से पुलिस कर रही तलाश
-
एनडीआरएफ की टीम को भी दी गई सूचना
महाराजगंज : जनपद के घुघली थाना क्षेत्र छोटी गंडक नदी घाट पर गणेश मूर्ति विसर्जन करने के दौरान एक युवक डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन शुरू लेकिन देर शाम तक डूबे युवक का पता नहीं चल पाया था।
शनिवार की शाम करीब 4 बजे मेदनीपुर नरायन टोला निवासी मिंटू सिंह पुत्र कमले सिंह उम्र 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ गांव से गणेश मूर्ति विसर्जन करने ग्राम सभा पकडियार विशुनपुर के बाला छत्र घाट आया था। विसर्जन के दौरान युवक मूर्ति के साथ ही नदी में गिर गया। जिसके बाद अन्य युवकों ने शोर मचाया। जिसे सुनकर ग्रामीण पहुंचे। जिसके बाद एक व्यक्ति नदी में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बहाव तेज होने के कारण हाथ छूट गया और बचाने गया व्यक्ति किसी तरह पुल के नीचे लगे छड़ को पकड़ कर अपना जान बचाया। कुछ देर बाद ही युवक पानी में डूब गया।
इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगो के सहयोग से खोजबीन जारी है एनडीआरएफ
को भी घटना से अवगत करा दिया गया है।