राहुल गांधी ने मोची रामचेत से परिवार का हालचाल जाना और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा की
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, सुल्तानपुर/उत्तर प्रदेश
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि के मामले में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। बयान दर्ज कराने के बाद दिल्ली लौटते समय राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी मोची की दुकान पर रुकवा दी। इस दौरान उन्होंने मोची से बात की, जूते और चप्पलों में टांके लगाए और मोची के बेटे से भी बात की। राहुल गांधी को मोची की दुकान पर बैठा देख लोग स्तब्ध रह गए और देखते ही देखते सैकड़ों लोग उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गए।
राहुल गांधी की स्थानीय लोगों से बातचीत
राहुल गांधी ने मोची रामचेत से परिवार का हालचाल जाना और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा की। रामचेत ने राहुल गांधी को जूते और चप्पलों की मरम्मत का तरीका भी सिखाया। राहुल गांधी की इस सरलता और अपनेपन से रामचेत भावविभोर हो गए और उनके लिए कोल्ड ड्रिंक भी मंगाई।
लोको पायलट्स से मुलाकात
राहुल गांधी ने सुल्तानपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद लोको पायलट्स से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। लोको पायलट्स ने बताया कि सरकार अब उनके अधिकारों और सुविधाओं को लेकर जागरूक हो रही है। राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनकी आवाज बुलंद करते रहेंगे और न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
राहुल गांधी का अलग अंदाज
राहुल गांधी का यह अलग अंदाज पहले भी देखा जा चुका है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में जाकर लोगों से मिलते और उनका हालचाल जानते रहे हैं।