मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाकर महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया
घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता ने योगी सरकार पर निशाना साधा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला ने खुद को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती।
यह पूरी घटना गौतम पल्ली थाना क्षेत्र के विक्रमादित्य मार्ग के पास की है। महिला उन्नाव से अपने एक साल के बेटे के साथ लखनऊ आई थी और पहले सीएम योगी के जनता दरबार से बाहर निकली थी। इसके बाद उसने जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की, जिससे वह 80 प्रतिशत जल गई।
सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास पर उन्नाव की एक दलित महिला अंजली ने पेट्रोल डालकर स्वयं आत्महत्या के लिए आग लगा ली वह बुरी तरह से झुलस गयी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती।”
लखनऊ सेंट्रल डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि गौतम पल्ली इलाके में विक्रमादित्य मार्ग 19 bd चौराहे के पास एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला की उम्र लगभग 30 साल है और वह उन्नाव के थाना पुरवा की रहने वाली है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।