12 वर्षीय बच्ची की मृत अवस्था में मिली थी शव
न्यूज़ डेस्क पनियरा….
पनियरा/महाराजगंज |
महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र में 12 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी | जिसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका की मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है। शरीर के अंदरूनी या बाहरी हिस्से में कहीं चोट के भी निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में अन्य आशंका भी खारिज हो गई है। पुलिस की जांच अब इस बात की ओर है कि किस परिस्थिति में बच्ची ने आत्महत्या की। पुलिस कार्यालय के तथागत सभागार में गुरुवार को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बालिका के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी दी। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रोहिन नदी के बांध के किनारे पनियरा क्षेत्र में भौराबारी-मुजुरी मार्ग के किनारे एक मकान में बुधवार को साढ़े चार बजे 12 वर्षीय बच्ची की मृत अवस्था में मिली थी। परिजन धान के फसल को काटने गए थे। वापस लौटने में बच्ची को मृत अवस्था में देख सनसनी मच गई थी। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया |
देर रात में पहुंचे थे गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी
बालिका की मौत के बाद बुधवार की देर रात डीआईजी गोरखपुर रेंज जे. रविन्दर भी घटना स्थल का मुआयना किया। वह रात दो बजे पहुंचे थे। उसके पहले एसपी डॉ. कौस्तुभ, एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ सदर अजय सिंह चौहान घटना स्थल का मुआयना कर लिए थे। वही इस घटना में एसओजी व फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी। घर के सामने दुकानदार व वहां मौजूद लोगों से पूछताछ हुई। कहीं से भी कुछ ऐसे साक्ष्य नहीं मिले, जिससे आपराधिक घटना की कोई कड़ी जुड़े। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आने से अब यह मान लिया गया है कि बारह वर्षीय बालिका की मौत फंदे से लटकने की वजह से हुई है। पास में रस्सी भी मिली थी। बेड के नीचे एक हंसिया मिला, जिसमें रस्सी काटने के प्रमाण मिले। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि रस्सी से शव उतारने के बाद परिजनों ने पुलिस से भी सम्पर्क किया था।
कड़ी सुरक्षा के बीच बच्ची के शव का हुआ दाह संस्कार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बालिका के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया था। गांव में ही भी एहतियात के तौर पर फोर्स लगा दी गई थी।