छह बहनों के बाद भाई के जन्म पर आई खुशहाली, सुनैना ने की माँ की पूजा अर्चना
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…
नौतनवा/महराजगंज |
कहते है माँ के दरबार से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता जिसका जीता जागता प्रमाण है भाई की मन्नत पूरा करने वाली मां बनैलिया की जिन्होंने बहन द्वारा मांगी गई भाई की मन्नत को पूरा कर एक बार फिर इस आस्था को उजागर कर दिया | वही बहन अपनी मन्नत पूरा होने के बाद मां बनैलिया के दरबार में अपने घर से लेटते हुए पंहुची और मां की पूजा अर्चना की | छह बहनों के बाद उसने भाई के लिए मन्नत मांगी थी और परिवार में भाई के आने के बाद परिवार के साथ मन्नत पूरी करने पहुंची थी। उसने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और मन्नत पूरा होने की खुशी जाहिर की। घनश्याम नगर निवासी विजय शर्मा की छह बेटियों में दूसरे नंबर की सुनैना ने दो साल पहले मां बनैलिया मंदिर में मत्था टेककर भाई की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद घर से मां के दरबार तक लेटकर पहुंचने की बात कही थी। सुनैना शर्मा ने बताया कि कुछ महीनों पूर्व उसके घर में एक भाई का जन्म हुआ और मन्नत पूरा होने के बाद वह घर से दो किमी तक लेटकर मंदिर में माता की पूजा करने पहुंची। सुनैना जब लेटते हुए मंदिर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने जयकारा लगाना शुरू कर दिया था।
मुंडन संस्कार के कार्यक्रम के दिन भोर मे ही घर से निकल गई थी सुनैना
सुनैना के पिता विजय शर्मा एवं माता प्रमिला शर्मा ने बताया कि आज उनके पुत्र का मुंडन कार्यक्रम मंदिर में आयोजित किया था। इस पर उनकी बेटी ने अपनी मन्नत को पूरी करने के लिए सुबह 4 बजे लेटते हुए मां के दरबार के लिए निकली थी। 9 बजे के लगभग बनैलिया माता के दरबार पहुंच कर आशीष प्राप्त किया।