सम्मान पाकर विद्यार्थियों खिल उठे चेहरे
न्यूज़ डेस्क महराजगंज..

महाराजगंज |
महराजगंज स्थापना दिवस को लेकर महराजगंज महोत्सव में अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरने वाले प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया | सम्मान पाकर प्रतिभागी बच्चों के चहरे खिल उठे | इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्रीय बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा | महराजगंज स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय महराजगंज महोत्सव का आयोजन किया गया महोत्सव सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रतिभागी होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि समग्र प्रयास से महोत्सव ऐतिहासिक व अभूतपूर्व रहा।
मेधावी विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर मेहनत को दर्शाने का कार्य किया। अन्य वर्ग के लोगों ने भी बेहतर सहभागिता से अपनी महत्ता को प्रदर्शित किया। मीडिया ने भी सकारात्मक ढंग से कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि जिले मेें प्रतिभाशाली विद्यार्थी मौजूद हैं, इसे मंच मिलने पर उन्होंने साबित भी कर दिया। इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविंकात पटेल, जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, अपर एसडीएम मदनमोहन वर्मा, विंध्यवासिनी सिंह, विमल पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महराजगंज महोत्सव में प्रतिभागी हुए इन छात्रों को मिला सम्मान
महराजगंज महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले सिटी मांटेसरी स्कूल, एक्सीलेंट स्कूल, बजरंगी सिंह इंटर कॉलेज, आरके सनशाइन, जीएसवीएस, साधुशरण भारद्वाज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार, हालमार्क, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मलवरी कान्वेंट स्कूल, कंपोजिट विद्यालय बागापार, आरएस पब्लिक स्कूल, पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज, पैरामाउंड एकेडमी, कंपोजिट विद्यालय गिरहिया,महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, कास्मोपोलिटन स्कूल, आक्सफोर्ड, एक्सीलेंट स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, प्रेमलाल सिंहानिया इंटर कॉलेज, शकुंतला विद्या मंदिर स्कूलजेके मांटेसरी, सोनपति देवी महिला महाविद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल, टैगोर इंटर कॉलेज के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
स्थानीय कलाकार भी हुए सम्मानित
स्थानीय कलाकारों में नेहा चौहान, सुमन, ओमप्रकाश यादव, कृष्णा पटेल, मोहन, राजाराम भारती, रोशनी, कैलाश रसिया, सुजीत, श्रीराम, संतोष, गुड्डू, राजकुमार, परशुराम, रघुवीर, विद्यासागर, शिप्रा राज, सीमा गुप्ता,समेत 26 कलाकारों को सम्मानित किया गया।
रंगोली व विज्ञान प्रश्नोत्तरी के मेधावी हुए पुरस्कृत
महोत्सव स्थल पर आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रश्नों का बेहतर जवाब देखते हुए आरके सनशाइन स्कूल ने पहला, दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज ने दूसरा, हाजी अजहर खां इंटर कॉलेज ने तीसरा तथा कंपोजिट स्कूल बंजारी पट्टी की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इनके मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, पहले दिन आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।