नवाबगंज के बेरवा गांव में छत पर नोट बरसने से फैली सनसनी, तंत्र क्रिया के सुबूत और दो लोगों की मौत की धमकी से ग्रामीण दहशत में
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, प्रयागराज/उत्तर प्रदेश
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेरवा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक ग्रामीण की छत पर अचानक नोट बरसने की खबर ने सनसनी फैला दी। ग्रामीण मोती सिंह के घर की छत पर बिखरे नोटों के साथ एक धमकी भरा संदेश भी मिला, जिसमें लिखा था “अरुण मरेगा और मोती भी मरेगा”। इसके अलावा, तंत्र क्रिया के कुछ संकेत भी मिले हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना प्रयागराज से 40 किलोमीटर दूर बेरवा गांव की है, जहां मोती सिंह का पक्का मकान सुनसान जगह पर बना है। मोती सिंह जब अपनी छत पर पहुंचे, तो उन्होंने 100 और 50 रुपये के कुछ नोट बिखरे हुए पाए। इसके साथ ही लाल रंग से दीवार पर दो लोगों की मौत की धमकी भी लिखी हुई थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफवाहें फैल गईं और लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा होने लगे।
टोना-टोटका की आशंका
परिवार ने इस घटना को टोना-टोटका से जुड़ा माना है, लेकिन सवाल यह है कि सुनसान घर की बंद छत पर यह सब किसने और कैसे किया। ग्रामीणों में इसे लेकर कई तरह के तर्क और आशंकाएं हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को अंधविश्वास और टोना-टोटका की शरारत करार दिया है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
एसीपी सोरांव जंगबहादुर ने इस घटना को पूरी तरह से अफवाह बताया है। उनका कहना है कि किसी ने शरारत के तहत टोना-टोटका करने का प्रयास किया है और पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इस घटना को अंधविश्वास मानने की अपील की है और इसे गंभीरता से न लेने की सलाह दी है।