शिकायतकर्ता द्वारा गंभीर आरोप, विभिन्न अधिकारियों को भेजी गई शिकायतें
शासन की मंशा पर निचलौल ब्लाक के अधिकारी दिखा रहे है ठेंगा
उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा कठखोर के निवासी मदन कन्नौजिया ने समस्त साक्ष्यों के साथ जिलाधिकारी महाराजगंज को शिकायत पत्र (रजिस्ट्री पत्र संख्या RU503849038IN, दिनांक 30/09/24) भेजा है, साथ ही इससे पूर्व भी संदर्भ संख्या 30094524000379 सहित खंड विकास अधिकारी निचलौल को कई शिकायती पत्र प्रस्तुत किए हैं। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है, जिसमें पचरुखिया निवासी नूरजहाँ पत्नी तकिम को कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर (आधार कार्ड) इस योजना का लाभ दे दिया गया है।
मदन कन्नौजिया ने सभी साक्ष्यों को संबंधित अधिकारियों के पास शिकायती पत्र के साथ संलग्न किया था, बावजूद इसके, इस गंभीर शिकायत की अब तक ना जांच कराई गई है और ना ही कोई ठोस कार्यवाही की गई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार की योजनाओं की प्रभावशीलता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
शिकायतकर्ता ने एक अन्य गंभीर आरोप में यह भी बताया है कि ग्राम सभा के लगभग दो दर्जन रईसजादों का भी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा मजदूरी का लाभ उनके खातों में दे दिया गया है, जबकि यह व्यक्ति स्वयं खेती में भी सक्रिय नहीं हैं। इन जॉब कार्ड धारकों के कार्ड नंबर और उनके खातों में हुए भुगतान की शिकायतें भी संबंधित अधिकारियों को भेजी गईं हैं, फिर भी ना तो जांच हुई है और ना ही कोई कार्यवाही की गई है।
मदन कन्नौजिया ने इन मामलों की शिकायत खंड विकास अधिकारी निचलौल को दिनांक 26/09/24 और जिलाधिकारी महाराजगंज को रजिस्टर्ड डाक पत्र (दिनांक 05/10/24) के माध्यम से भी की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करने के सख्त निर्देशों के बावजूद महाराजगंज के अधिकारियों में इसका तनिक भी भय नजर नहीं आ रहा है। निचलौल ब्लॉक में सरकारी निर्देशों की खुलकर अवहेलना की जा रही है, जो शासन की मंशा पर सीधा आघात करता है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का दुरुपयोग:
- निचलौल ब्लॉक की कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पचरुखिया निवासी नूरजहाँ पत्नी तकिम को कूटरचित दस्तावेजों और आधार कार्ड का उपयोग कर योजना का लाभ दिए जाने का आरोप है। शिकायतकर्ता मदन कन्नौजिया ने बिना पात्रता के आवास योजना का लाभ दिए जाने की शिकायत की है।
- रईसजादों के नाम से बने जॉब कार्ड और भुगतान:
- कठखोर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत लगभग 24 लोगों के नाम से जॉब कार्ड बनाए गए हैं, जिनके खातों में मजदूरी के नाम पर भुगतान भी किया गया है। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो स्वयं खेती में भी रुचि नहीं रखते हैं।
- शिकायत विवरण और प्रेषण ब्योरा:
- शिकायत पत्र जिलाधिकारी महाराजगंज को:
- दिनांक: 30 सितंबर 2024
- रजिस्ट्री पत्र संख्या: RU503849038IN
- प्रेषण तिथि: 5 अक्टूबर 2024 (रजिस्टर्ड डाक द्वारा)
- विषय: कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में फर्जीवाड़े की शिकायत, जिसमें पचरुखिया निवासी नूरजहाँ को आवास योजना का लाभ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिए जाने का आरोप।
- खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) निचलौल को भेजी शिकायतें:
- प्रेषण तिथि: 26 सितंबर 2024 (शिकायती पत्र द्वारा)
- विषय: कठखोर ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों की जांच और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए कथित फर्जीवाड़े की शिकायत।
- शिकायती पत्र संख्या: 30094524000379 (खंड विकास अधिकारी निचलौल को पूर्व में भेजा गया पत्र)
- शिकायत पत्र जिलाधिकारी महाराजगंज को:
- जॉब कार्ड और खातों का ब्योरा:
- शिकायतकर्ता मदन कन्नौजिया ने जिलाधिकारी महाराजगंज और खंड विकास अधिकारी को कथित जॉब कार्ड धारकों के जॉब कार्ड संख्या और उनके खातों में भुगतान की जानकारी भेजी है। संबंधित जॉब कार्ड धारकों की सूची:
शिकायत में उल्लिखित जॉब कार्ड संख्या:
UP-52-003-043-001/396, UP-52-003-043-001/592, UP-52-003-043-001/564, UP-52-003-043-001/522, UP-52-003-043-001/521, UP-52-003-043-001/464, UP-52-003-043-001/327, UP-52-003-043-001/272, UP-52-003-043-001/270, UP-52-003-043-001/549, UP-52-003-043-001/155, UP-52-003-043-001/534, UP-52-003-043-001/548, UP-52-003-043-001/571, UP-52-003-043-001/587, UP-52-003-043-001/591, UP-52-003-043-001/636, UP-52-003-043-001/010, UP-52-003-043-001/607, UP-52-003-043-001/204, UP-52-003-043-001/331, UP-52-003-043-001/319, UP-52-003-043-001/264, और UP-52-003-043-001/581 - शासन के निर्देशों की अवहेलना:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करने का आदेश होने के बावजूद कठखोर ग्राम पंचायत में इस फर्जीवाड़े पर अधिकारियों द्वारा निष्क्रियता की स्थिति देखी जा रही है।
-
न्याय की मांग:
- मदन कन्नौजिया ने मांग की है कि जॉब कार्ड धारकों और प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शासन की योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे।