करदह में भीषण आग: 20 एकड़ फसल जलकर राख, किसानों में हाहाकार
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
निचलौल/महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा करदह में शुक्रवार को भीषण आग लगने से करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से 35 किसानों की साल भर की मेहनत पलभर में खाक हो गई, जिससे गांव में कोहराम मच गया।
थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी बनी तबाही का कारण
ग्रामीणों के अनुसार, थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी ने खेत में आग पकड़ ली। तेज़ हवाओं के चलते आग देखते ही देखते विकराल रूप ले गई और चारों ओर फैल गई।
दमकल विभाग की लापरवाही: समय पर नहीं पहुंची मदद
आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी समय से नहीं पहुंची। इस देरी के कारण नुकसान कई गुना बढ़ गया। ग्रामीणों और किसानों में इस लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।
कोतवाली पुलिस और ग्रामीणों के प्रयास से बुझी आग
सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। हल्का लेखपाल कुलदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही।
किसानों की मांग: प्रशासन दे जल्द मुआवजा
इस भीषण हादसे के बाद किसानों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दमकल की गाड़ी समय पर आती, तो इस बड़े नुकसान से बचा जा सकता था।
प्रशासन को उठाने होंगे ठोस कदम
ग्रामीणों का कहना है कि आग से बचाव के लिए प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए ताकि भविष्य में किसानों को इस तरह की तबाही का सामना न करना पड़े। इस मामले में फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उठ रही है।
इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन को जल्द से जल्द संज्ञान लेना होगा, ताकि किसानों की मेहनत राख में तब्दील न हो।