आरोपी के पास से 80 पत्ता नशीली दवा पेरॉक्सवान स्पास और 30 पत्ता निट्रेजेटाम टेबलेट बरामद
न्यूज़ डेस्क निचलौल…
निचलौल/महराजगंज |
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना अंतर्गत शितलापुर पुलिस ने इंडो नेपाल सीमा पर एक नेपाली युवक के पास से 110 पत्ता नशीली दवा के साथ गिरफ़्तार कर लिया । पकड़े गए नेपाली युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
शितलापुर पुलिस चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह को सूचना मिली कि एक युवक बाइक से भारतीय क्षेत्र से नशीली दवा खरीदकर नेपाल की तरफ लेकर जा रहा है। इस पर उन्होंने अपने साथ हेड कांस्टेबल उपेन्द्र पटेल, कांस्टेबल भीमल यादव, अंकित सिंह यादव व लालू पटेल को साथ लेकर रेंगहिया गॉव के पास पहुँच गए। इस बीच एक युवक बाइक से आते दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 80 पत्ता नशीली दवा पेरॉक्सवान स्पास और 30 पत्ता निट्रेजेटाम टेबलेट पकड़ी गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रामकिशुन मौर्या निवासी ग्राम गोपीगंज थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी नेपाल बताया। उसने बताया कि वह भारतीय क्षेत्र से नशीली दवा सस्ते दर पर खरीदकर नेपाल में ले जाकर महंगे दाम पर बेचता है। एसओ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि नशीली दवा के साथ पकड़े गए नेपाली युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।