पति-पत्नी के नोकझोक के बाद दिल दहला देने वाली घटना
8 माह की गर्भवती थी विवाहिता, नेपाल में था मायका
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज |
ठूठीबारी क़स्बा निवासी एक विवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाते हुए परिजनों की गैरमौजूदगी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। केवटिया मोहल्ला निवासी संतोष भूज की पत्नी रीमा की आज सुबह किसी बात पर पति से नोकझोंक हई। इसके बाद दोपहर परिजनों की गैरमौजूदगी में उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए कमरे में छत की कुंडी लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर मौके पर एक प्लास्टिक की कुर्सी मिली परिजनों को इसकी जानकारी घर आने पर हई। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने बयाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
विवाहिता का मायका रुपनदेही नेपाल में बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार महिला 8 महीने की गर्भवती थी। पति-पत्नी काफी दिनो से अपने नानी के वहां रहते हैं। मृतका का पति कस्बे में फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाता है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव व एएसआई अरुण दूबे मय हमराही शव को कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लगे थे। निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य ने घटना स्थल का निरीक्षण व परिजनों से बातचीत कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। इस से बावत प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना