मुखबिर की सूचना पर नौतनवा पुलिस को मिली कामयाबी
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
नौतनवा/ महराजगंज I
भारत नेपाल की सीमा पर चल रहे मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम के चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत नौतनवा पुलिस ने मंगलवार को लगभग 80-90 लाख रुपए के मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 108 ग्राम हेरोइन के साथ-साथ एक हुंडई कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। नौतनवा क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को करीब शाम के 5:00 बजे मुखबिर की सूचना पर नौतनवा इंटर कॉलेज के पास नौतनवा क्षेत्र के चड़लहा और नौतनवा कस्बे के तस्कर मादक पदार्थ की बिक्री करने में जुटे हुए थे। ऐसे में नौतनवा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में नौतनवा पुलिस बल ने दोनों तस्करों को मादक पदार्थों के साथ दबोच लिया। फिलहाल दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई है ।
Area Officer Anuj Kumar Singh Big Breaking Big News Border News Live heroin hindi news Hyundai car indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News narcotics Nautanwa Police Nautanwa Police Station Head Satya Prakash Singh NDPS Act Operation Vajra smugglers Success इंडो-नेपाल-बार्डर एनडीपीएस एक्ट ऑपरेशन वज्र कामयाबी क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह तस्कर नौतनवा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह नौतनवा पुलिस बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मादक पदार्थ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार हुंडई कार हेरोइन