मोटरसायकिल के सहारे तस्कर भारतीय चावल कर रहे उस पार
आखिर कौन है यह अरविन्द जिसे किसी का खौफ नहीं..?
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल की सीमा पर हाई अलर्ट जारी है वही दूसरी तरफ सीमा से बेख़ौफ़ तस्करी होने की चर्चा है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र का राजाबारी-टड़हवा से रात के अंधियारे में नहीं बल्कि दिन के उजियारे में बेख़ौफ़ चावल की तस्करी जारी है। ऐसी चर्चा है कि तस्कर ड्यूटी बजा रहे जवानों को मैनेज कर तस्करी को अंजाम देने में लगे हुए है। वही तस्करों की मोटरसायकिल पर अक्सर जवानों को ड्यूटी से वापसी और तैनाती के लिए सवार हो जाते खुलेआम देखा जा सकता है । अब इसे संसाधन की मज़बूरी कहे या कुछ और …पर इसकी चर्चा हर चाय-पान की दुकानों पर सूना जा सकता है । तस्कर/कैरियर बेख़ौफ़ मोटरसायकिल पर चार से पांच बोरी चावल बांध भारत से नेपाल सीमा में बेखौफ जाते देखे जा सकते है । जिनका सबसे सरल व सुलभ रास्ता राजाबारी पूल होते हुए राजाबारी गांव और फिर टड़हवा पगडंडी होते हुए नेपाल के गोपालपुर या मुंडेरा पंहुचा दिया करते है। ऐसा भी नहीं है की सीमा की निगहबानी कर रहे जवान उनपर कार्यवाही नहीं करती बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है..। अक्सर सुरक्षा एजेंसियों के हांथ कैरियर ही आते है जबकि बड़ी मछलिया जाल में नहीं फंस पाती है।

आखिर कौन है यह अरविन्द जो सुरक्षा एजेंसियों को छका दे रहा तस्करी को अंजाम…
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी-टड़हवा अवैध नाके का से तस्करी को अंजाम देने में सबसे चर्चित नाम अरविन्द का आ रहा है …? आखिर कौन है यह अरविन्द जो बेख़ौफ़ तस्करी को अंजाम देने में लगा हुआ है और सुरक्षा एजेंसी के हाथ उस तक नहीं पंहुच पा रही है।
