बरेली के एसडीएम ज्योति मौर्य कांड के बाद झांसी में भी प्रेम विवाह के बाद नौकरी मिलने पर पत्नी ने पति से तोड़ा नाता
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, झांसी/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलते ही उसे छोड़ दिया। यह घटना बरेली के एसडीएम ज्योति मौर्य कांड के बाद सामने आई है, जब एक पति ने अपनी पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़ने का आरोप लगाया है।
मुख्य घटना:
-
- प्रेम विवाह: नीरज विश्वकर्मा और रिचा सोनी विश्वकर्मा ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। 6 फरवरी 2022 को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी।
- नियुक्ति पत्र: झांसी कलेक्ट्रेट में नव-नियुक्त लेखपालों को ज्वाइनिंग लेटर बांटे जा रहे थे, इसी दौरान नीरज अपनी पत्नी रिचा को ढूंढते हुए वहां पहुंचा।
- आरोप: नीरज का आरोप है कि लेखपाल बनते ही रिचा ने उसे छोड़ दिया है। उसने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है और दावा किया है कि विवाह के सभी दस्तावेज और फोटो उसके पास मौजूद हैं।
4. पिछले संबंध: नीरज ने बताया कि वह बढ़ई का काम करता है और करीब पांच साल पहले उसकी मुलाकात रिचा से हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी की।
5. मदद की अपील: नीरज ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस की कार्यवाही:
फिलहाल, पुलिस और जिलाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और नीरज द्वारा दी गई शिकायत और सबूतों की पुष्टि की जा रही है।