पुलिस को मिला सुसाइड नोट, सहकर्मियों द्वारा परेशान किए जाने का लगाया गया है आरोप
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर शिवानी त्यागी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिवानी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की।
मौके से पुलिस को एक 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिवानी ने सहकर्मियों द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 27 साल की शिवानी त्यागी नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना इलाके की रहने वाली थी और नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। परिवार का आरोप है कि शिवानी को बैंक में काम करने वाले सहकर्मियों द्वारा उसकी बॉडी शेप को लेकर टिप्पणी की जा रही थी और उसे परेशान किया जा रहा था।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने ज्योति चौहान, अकरम, और नजमुस शाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शिवानी ने 12 जुलाई को जहरीला पदार्थ खाया था। इसके बाद उसे दिल्ली के जीटीवी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवानी ने सुसाइड से पहले सहकर्मियों के गलत व्यवहार और टिप्पणी की शिकायत सीनियर से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिवानी को ही चुप रहने को कहा गया। सीनियर बैंक अधिकारियों ने उसका रिजाइन न एक्सेप्ट कर उसे 12 जुलाई को नौकरी से बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया।
डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 27 साल की लड़की के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि सहकर्मियों द्वारा बॉडी शेमिंग की गई थी। पुलिस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
1 Comment
This was a delight to read. You show an impressive grasp on this subject! I specialize about SEO and you can see my posts here at my blog Article City Keep up the incredible work!