वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत ठूठीबारी में वृहद वृक्षारोपण
योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ी पहल के तहत उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमाओं पर ‘मित्र वन’ की स्थापना की घोषणा की है। इस पहल के तहत 35 वन प्रभागों द्वारा चयनित स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, वन विभाग पड़ोसी देश और राज्यों के साथ समन्वय कर 35 करोड़ पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का काम कर रहा है।
‘मित्र वन’ की स्थापना
इस महाअभियान के अंतर्गत यूपी की सीमाओं पर वृक्षारोपण के साथ-साथ वन विभाग अन्य राज्यों के गणमान्य लोगों को भी इस महाअभियान में शामिल करेगा। 20 जुलाई को निर्धारित तिथि के बाद, वन विभाग वृक्षारोपण जन अभियान-2024 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।
ठूठीबारी ग्राम सभा में वृक्षारोपण कार्यक्रम
इस अभियान के तहत यूपी के सीमावर्ती जिलों में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला धरमौली में व्यापक वृक्षारोपण किया गया।
शहीद वीर विजय कुमार के नाम पर वृक्षारोपण
महाराजगंज वन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित गांवों में मैत्री वन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला धरमौली में पंचायती राज विभाग द्वारा शहीद वीर विजय कुमार के नाम से वृक्षारोपण कार्य किया गया। इस क्रम में 100 वृक्ष लगाए गए और मुख्य गेट को शहीद वीर विजय कुमार के नाम से बनाने की सहमति दी गई।
प्रमुख उपस्थित व्यक्ति
इस अवसर पर महाराजगंज डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, टीसी संतोष शुक्ल, एसएसबी बीओपी कमांडर शिव पूजन, एडीओ पंचायत निचलौल विनय पाण्डेय, सेक्रेटरी पिंटू रौनियार, ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ अजित कुमार, पंचायत सहायक विजय पाण्डेय, रोजगार सेवक पवन कुमार, सदस्य अवधेश, असलम, सुरेश, नरसिंह, घंटी बाबा, अनिल मद्धेशिया, वेद पाण्डेय, रमेश चौधरी, गजेन्द्र मद्धेशिया, सजनलाल निगम, संतोष निगम, अनिल रौनियार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।