मुजफ्फरनगर के बाद अब उत्तराखंड के रुड़की में भी कांवड़ियों का उत्पात
रुड़की/उत्तराखंड। मुजफ्फरनगर के बाद अब उत्तराखंड के रुड़की में भी कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी पर कांवड़ियों ने एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी और उसके ई-रिक्शा में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिसकर्मी कांवड़ियों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण:
सूचना के मुताबिक, ई-रिक्शा चालक पर आरोप था कि उसने एक कांवड़िए को टक्कर मारी और उसकी कांवड़ खंडित कर दी। इस आरोप के बाद कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी और ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की। इस घटना के दौरान कांवड़िए “बोल बम”, “भोले बाबा की जय” के नारे भी लगाते रहे। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र लिब्बरहेड़ी में संजय कुमार ने घटना की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालक संजय कुमार के द्वारा एक कांवड़िए को टक्कर लग गई थी, लेकिन कांवड़िए को चोट नहीं आई थी और न ही कांवड़ खंडित हुई थी। इसके बावजूद कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की और ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उनकी पहचान की जा रही है। एसएसपी ने सभी कांवड़ियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वे पुलिस को सूचना दें और खुद से कानून हाथ में न लें।
मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ियों का उत्पात:
इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ियों ने उत्पात मचाया था। उन्होंने एक कार ड्राइवर को बुरी तरह पीटा था और पुलिस के सामने कार के सभी शीशे तोड़ दिए थे और छत पिचका दी थी। कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया था।
इस घटना ने कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता की समस्या को उजागर किया है। उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।