पैर के दर्द के उपचार के लिए झोलाछाप डॉक्टर की ली थीं सेवाएं, गलत इंजेक्शन लगाने से हो गई मृत्यु
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक कांवड़िया की मौत हो गई। घटना मीरापुर कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी की है, जहां 45 वर्षीय अशोक सैनी, पुत्र सलेक चंद, ने पैर के दर्द के उपचार के लिए झोलाछाप डॉक्टर की सेवाएं ली थीं। बताया जा रहा है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद, परिजनों ने हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के मुताबिक, अशोक सैनी हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गांव कैथोड़ा लौटा था। घर लौटने पर उसके पैरों में दर्द था। शनिवार शाम करीब 6 बजे, अशोक के परिजनों ने मीरापुर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर को बुलाकर उसका उपचार कराया।
परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के असिस्टेंट ने अशोक को कुछ दवाई दी और एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।