बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह ने मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त करने पर आवास अधिकारियों को लगाई फटकार
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर जिले में एक विवादास्पद घटना सामने आई है जहां खुर्जा से बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह ने मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त करने पर आवास अधिकारियों को फटकार लगाई और जूते से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खुर्जा के आवास विकास कॉलोनी में अधिकारियों ने जेसीबी मशीन का उपयोग करते हुए एक मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। कॉलोनी के लोग इकट्ठा होकर इसका विरोध करने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह तुरंत मौके पर पहुंची और अधिकारियों को धमकाने लगीं।
विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा, “तुम लोग सावन के महीने में कैसे हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ रहे हो, हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हो, जनता से माफी मांगो, नहीं तो जूते निकालकर इतना मारेंगे कि सब पता चल जाएगा।”
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को शांत किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया।