पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनी के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी अमित त्रिपाठी व मीनाक्षी त्रिपाठी थे जज
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(आदित्य पटवा की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज |
14 नवम्बर दिन सोमवार को नौतनवा स्थित AB इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों सहित स्कूल के शिक्षको ने सहभागी हुए | बाल दिवस पर AB इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बाल दिवस सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चों को बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने अपने प्यारे चाचा नेहरू को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
AB इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूद का आयोजन किया गया और विजेताओ को पुरस्कृत किया गया । बच्चों ने रेस, क्रिकेट, रिले रेस, लेमन रेस, खो-खो, आदि खेल का आनन्द लिया। क्लास 8-10 के बच्चों और TEACHERS के बीच खाना बनाने की प्रतियोगिता रखी गयी। इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा स्वाद और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टाल को विजेता घोषित किया गया।
वही बाल दिवस के अवसर पर शिक्षक/ शिक्षिकाओ ने बच्चों के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया | जिसमें TEACHERS ने डांस SKIT SONG आदि प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी अमित त्रिपाठी व मीनाक्षी त्रिपाठी ने बतौर जज निर्णय दिया|
इस अवसर पर डायरेक्टर अंजली ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी और कहा कि बच्चे हमरे देश के भविष्य है हमें इनकी शिक्षा व संरक्षा का सदा ख्याल रखना चाहिये, ‘हमें उनका मार्गदर्शक बनना है | बच्चों को सही मार्गदर्शन मिलता रहे तो वे ऊंचाईयाँ व उपलब्धियाँ स्वयं प्राप्त कर लेंगे। बच्चों में जगजोत, तनमय, शौर्य, रेयांश, माही, साइया, अयान, तेजस्वी, अक्षय, नन्दनी, अभिनका ,मोनू, घनश्याम आदि मौजूद थे।
1 Comment
Hurray, this is just the right information that I needed. You make me want to learn more! Stop by my page 46N about Online Business.