10वां स्थान ला ऐश्वर्यम ने जिले का नाम किया रोशन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
फरेंदा/महराजगंज। महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदुरी बाजार की निवासी ऐश्वर्यम में यूपीएससी में 10वां स्थान पाकर आईएएस बन गई। ऐश्वर्यम ने आईएएस बनकर महराजगंज जनपद का नाम रोशन किया है। ऐश्वर्यम ने यह साबित कर, बता दिया कि गांव देहात की लड़कियां भी आईएएस अधिकारी बन सकती है। ऐश्वर्यम की पढ़ाई लिखाई की रानी लक्ष्मीबाई में मेमोरिल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटरमीडिएट की। उसके बाद ऐश्वर्यम एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक की। उसके बाद मौजूदा स्थिति मे वह विशाखापट्टनम में लार्सन एंड ट्रर्बो कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत रही है। ऐश्वर्या के पिता डॉ. राम कोमल प्रजापति आईसीसीएम आरटी लखनऊ में प्रोफेसर हैं। पूरा परिवार लखनऊ में ही रहता है। ऐश्वर्यम की माता उर्मिला देवी जो गृहिणी है। तीन बहनों में ऐश्वर्यम में सबसे बड़ी है, दूसरी तरफ शुभ्रम भी इंजीनियर है। वह हिंडालको पुणे में कार्यरत है। सबसे छोटी बहन इंटरमीडिएट में है। ऐश्वर्यम एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा मामा दिनेश प्रजापति को देती हैं। ऐश्वर्यम के आईएएस बनने की सफलता पर क्षेत्र व जिले के तमाम लोगों ने बधाई दी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने भी ऐश्वर्यम की सफलता को लेकर बधाई दी है ।