संसद शपथ ग्रहण: अखिलेश यादव और डिंपल यादव संविधान की प्रति लेकर पहुंचे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी झप्पी
सपा ने यूपी में जीतीं 37 सीटें, देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी; राहुल गांधी के करीबी केसी वेणुगोपाल का गर्मजोशी से स्वागत
बोर्डर न्यूज़ लाइव, उत्तर प्रदेश
लखनऊ/उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद देश भर के सांसद शपथ लेने के लिए सोमवार को संसद पहुंचे। उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों का शपथ ग्रहण 25 जून को होगा। शानदार जीत हासिल करने अखिलेश यादव अपने सभी सांसदों के साथ हाथ में संविधान की प्रति लेकर आए। सदन में प्रवेश करने से पहले ये लोग मीडिया से मुखातिब हुए। अखिलेश के बगल में पत्नी डिंपल यादव, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद और चाचा रामगोपाल यादव खड़े थे। इसी दौरान सामने से सफेद शर्ट और लुंगी पहनकर एक नेता आए जिन्हें देखकर अखिलेश यादव उत्साहित दिखे। किसी बात पर दोनों खिलखिला कर हंसे भी। ये कोई और नहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल थे। उन्होंने आते ही अखिलेश यादव को झप्पी दी। इस दौरान रामगोपाल ने वेणुगोपाल की पीठ पर जोर से थपकी दी। फिर वेणुगोपाल रामगोपाल की तरफ मुखातिब हुए और उनके गले मिले। वेणुगोपाल के कंधे पर हाथ रखकर रामगोपाल ने कुछ गुफ्तगू भी की।
यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे केसी वेणुगोपालन केरल की अलप्पुझा सीट से कांग्रेस सांसद हैं। राहुल गांधी के बेहद खास माने जाने वाले वेणुगोपालन पिछले पांच सालों के भीतर कांग्रेस के ताकतवर नेता बनकर उभरे हैं। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इंदिरा गांधी के समय में जैसे आरके धवन, राजीव गांधी के समय में अरुण नेहरू और सोनिया गांधी के समय में जैसे अहमद पटेल खास हुआ करते थे, वैसे ही वेणुगोपाल राहुल गांधी के करीब हैं। दक्षिण भारत के छोटे से राज्य केरल से दिल्ली पहुंचकर वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के करीबी लोगों में अपनी जगह बना ली है।
80 में से 37 सीटों पर सपा को मिली विजय…