महिला पुलिस ने छेड़खानी व अश्लील हरकत का दिया बदमाशों से भिड़कर जवाब
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, उत्तर प्रदेश
बरेली/उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल को रात में ड्यूटी के दौरान छेड़खानी का शिकार होना पड़ा। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जब एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल को अकेला देख एक फौजी और उसके चार दोस्तों ने अश्लील कमेंट और छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर महिला कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाई और पांच बदमाश युवकों से भिड़ गई।
घटना का समय और स्थान:
घटना गुरुवार रात की है जब महिला कांस्टेबल प्रेमनगर थाने में तैनात थीं और उनकी ड्यूटी कोहाड़ापीर पुलिस चौकी से आगे पेट्रोल पंप पर थी। रात 10 बजे के आसपास एक कार में बैठे पांच युवक पेट्रोल पंप पर रुके और महिला कॉन्स्टेबल से पता पूछने लगे। इसके बाद उन्होंने बदसलूकी और भद्दे कमेंट किए।
महिला कॉन्स्टेबल की बहादुरी:
महिला कॉन्स्टेबल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और 100 मीटर तक कार का पीछा किया। इस दौरान वह फिसलकर गिर गईं और उनका घुटना छिल गया, वर्दी भी फट गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दो युवकों को पकड़ लिया, हालांकि तीन युवक भागने में सफल रहे।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी:
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों में एक सेना का जवान है। महिला कांस्टेबल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सीओ सिटी का बयान:
सीओ सिटी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।