महराजगंज के पटेल ईंट उद्योग के सामने हुआ हादसा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार-झनझनपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। पटेल ईंट उद्योग के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक युवक की मौत, एक गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
घायलों की पहचान अमरजीत वर्मा (32), गुंजेश यादव (22), निखिल यादव (24) और प्रद्युम्न यादव (25) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चारों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने प्रद्युम्न यादव को मृत घोषित कर दिया। अमरजीत वर्मा की हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल से वाहनों को हटवाया, परिजनों को दी सूचना
बागापार पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।