नेपाल के रास्ते तस्करी कर लाये थे सोने के बिस्किट
न्यूज़ डेस्क भदोही(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
भदोही/उत्तर प्रदेश। भदोही पुलिस को उस समय बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी जब वह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । चेकिंग के दौरान एक कार से 13 किलो सोने का बिस्किट बरामद किया गया है। जिसे देख पुलिस दंग रह गई । बरामद सोने की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही हैं।
इसी दौरान उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार में बैठे लोग स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे रोक लिया. इसके बाद एक शख्स कार से उतर कर भाग गया। वहीं जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें बैठे दो लोगों से सोने का बिस्किट बरामद हुआ। भारी मात्रा में सोना देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
पकड़े गए सोने के बिस्किट का वजन 13 किलो था। पुलिस ने कार में मौजूद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिस सोने को पकड़ा गया बाजार में उसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन की अगुवाई में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। बता दें कि इससे पहले यूपी के सुल्तानपुर जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों से 1 किलोग्राम के सोने का बिस्किट बरामद किया था।
इस बिस्किट पर ऑस्ट्रेलिया सरकार का ट्रेडमार्क बना हुआ था।बताया जा रहा है कि नेपाल के रास्ते तस्करी कर सोने के बिस्किट भारत लाए जा रहे थे। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था। वही एक तस्कर की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (लखनऊ जोनल यूनिट) को खबर मिली थी विदेश से सोना (Gold Biscuit) गोरखपुर से प्रयागराज के रास्ते सुल्तानपुर में तस्करी की जा रही है।
8 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Accused Arrested Bhadohi Police Big Breaking Big News Border News Live Directorate of Revenue Intelligence (Lucknow Zonal Unit) gold Biscuit hindi news one absconding Proceedings Recovered smuggling Two smugglers arrested with gold biscuits worth Rs 8 crore आरोपी एक फरार कार्यवाही गिरफ़्तार डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (लखनऊ जोनल यूनिट) तस्करी बरामद बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव भदोही पुलिस सोने के बिस्किट हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार