नो-मेंस लैंड पर गड्ढे, गंदगी और बिजली-पानी के अभाव से लटका बाजार का भविष्य
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निचलौल क्षेत्र में प्रस्तावित भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार 11 जुलाई 2025 से संचालित होना प्रस्तावित है। लेकिन निर्धारित समय से पूर्व बाजार संचालन की तैयारियां तमाम चुनौतियों में उलझी हुई हैं।
मुख्य लिंक मार्ग गड्ढों में तब्दील, नो-मेंस लैंड पर गंदगी बनी बाधा
करीब 800 मीटर लंबा लिंक मार्ग, जो भारत-नेपाल को जोड़ने का प्रमुख मार्ग है, गड्ढों में तब्दील हो चुका है। नो-मेंस लैंड पर गड्ढे और जगह-जगह गंदगी से आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस मार्ग की मरम्मत और सफाई दोनों देशों की सहमति से ही संभव है।
बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव
बाजार परिसर में बिजली और पानी की उचित व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। यह कमी न सिर्फ दुकानदारों बल्कि आने-जाने वाले व्यापारियों और ग्राहकों के लिए भी बड़ी समस्या बन रही है।
कुछ दुकानदारों ने अब तक नहीं भरा अनुबंध पत्र
बाजार के लिए आवंटित दुकानों में से कई दुकानदारों ने अब तक अनुबंध पत्र तक नहीं भरा है, जिससे कानूनी अड़चनें भी खड़ी हो सकती हैं। इसके चलते संचालन में देरी की आशंका बनी हुई है।
खंड विकास अधिकारी ने लिया प्रस्ताव, समय से अनुपालन पर सवाल
7 जुलाई को खंड विकास अधिकारी और सहायक खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में दुकानदारों ने अपनी समस्याएं गिनाईं। इसके समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी ने प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभागों को भेजा। हालांकि सवाल यह है कि क्या समय रहते इस पर अमल हो पाएगा या नहीं।
आपसी खींचतान भी डाल रही अड़चन
जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के बीच आपसी खींचतान भी बाजार के संचालन में बाधा बन रही है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो निर्धारित तिथि से पहले बाजार का संचालन अधर में लटक सकता है।